भोपाल , दिसंबर 29 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कतर के दोहा में आयोजित एफआईडीई विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप-2025 में भारतीय खिलाड़ियों अर्जुन एरिगैसी और कोनेरू हम्पी के कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ओपन वर्ग में अर्जुन एरिगैसी और महिला वर्ग में कोनेरू हम्पी की उपलब्धि देश के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि भारतीय शतरंज खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन किया है और समस्त राष्ट्रवासियों को इन पर गर्व है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित