भोपाल , अक्टूबर 14 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ और स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक एवं प्रखर विचारक पंडित दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ठेंगड़ी जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र की सेवा, संगठन निर्माण और समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वाभिमान की भावना पहुँचाने के लिए समर्पित कर दिया।

डॉ. यादव ने कहा कि ठेंगड़ी जी ने भारतीय मजदूरों, किसानों और स्वदेशी उद्योगों के हित में जो कार्य किए, वे आज भी प्रेरणादायक हैं। उन्होंने समाज में संगठन, अनुशासन और आत्मनिर्भरता की भावना विकसित की। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आजीवन प्रचारक, कुशल संगठनकर्ता और आधुनिक भारत के मनीषी थे, जिनके विचार आज भी देश के सामाजिक और आर्थिक जीवन में ऊर्जा का संचार करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ठेंगड़ी जी द्वारा प्रतिपादित स्वदेशी का सिद्धांत आज आत्मनिर्भर भारत के मार्ग में दिशा दिखाने वाला प्रकाश स्तंभ है। उनका जीवन सरलता, निष्ठा और राष्ट्रभावना से ओत-प्रोत था। ऐसे युगपुरुष का योगदान सदा अमर रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित