शिवपुरी, सितंबर 26 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 सितंबर 2025 दिन शनिवार को शिवपुरी जिले के नरवर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे ग्वालियर जाएंगे और कुछ समय रुकने के बाद वायुयान द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

सूचना के अनुसार, दोपहर 3.15 बजे मुख्यमंत्री हैलीकॉप्टर द्वारा नरवर पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे हैलीकॉप्टर द्वारा शाम 5.40 बजे ग्वालियर विमानतल के लिए रवाना होंगे। ग्वालियर में थोड़े समय रुकने के बाद मुख्यमंत्री वायुयान द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल और उड़ान क्रम की सुरक्षा व व्यवस्थाओं का पूरा इंतजाम किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित