मैसूरु , नवंबर 24 -- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के विधानसभा क्षेत्र वरुणा में तैनात एक ग्रेड-1 पंचायत सचिव ने पुरानी शिकायत दोबारा खोले जाने के बाद स्थानांतरण होने के डर से पिछले सप्ताह कथित तौर पर आत्महत्या की कोशिश की।

वरुणा पंचायत में करीब दो साल से सचिव के रूप में कार्यरत दिव्या ने 20 नवंबर को अपने दफ्तर में ही लगभग 15 गोलियां (जिनमें पैरासिटामॉल भी शामिल थीं) खा लीं। पुलिस ने बताया कि थोड़ी देर बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ीं और उन्हें मैसूरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक अन्य ग्रेड-1 सचिव ने सुश्री दिव्या का पद हासिल करने की चाहत में वरिष्ठ अधिकारियों से लॉबिंग की और उनका ट्रांसफर ऑर्डर जारी कराने की कोशिश की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुश्री दिव्या के खिलाफ पुरानी एक शिकायत को फिर से खोल दिए जाने से उनकी बेचैनी और बढ़ गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित