उज्जैन , नवंबर 30 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पुत्र अभिमन्यु यादव के विवाह अवसर पर उज्जैन में आयोजित भव्य सामूहिक विवाहोत्सव में देश-प्रदेश की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत कर नवदंपत्ति को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल के बीच उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।
समारोह में प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, योग गुरु बाबा रामदेव और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी, महामंत्री हरि गिरि महाराज तथा उज्जैन अखाड़ा परिषद के कई पदाधिकारी भी कार्यक्रम में पहुंचे और वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया। विवाहोत्सव में वैदिक मंत्रोच्चार, पारंपरिक अनुष्ठानों और धार्मिक वातावरण के बीच बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित