जयपुर , दिसंबर 24 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अरावली पवर्तमाला को बचाने को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनके क्षेत्र में ही अरावली सुरक्षित नहीं है।
श्री गहलोत ने बुधवार को अपने बयान में कहा कि श्री शर्मा दो दिन से अरावली बचाने के भाषण दे रहे हैं परन्तु उनके गृह जिले के भरतपुर के पड़ोसी डीग में साधु-संत अवैध खनन के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। उनके अपने क्षेत्र में अरावली सुरक्षित नहीं है और वे दूसरी जगह जाकर प्रवचन दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं खनन मंत्री भी हैं, उन्हें प्रदेश की जनता को जवाब देना चाहिए कि "क्या वे उच्चत्तम न्यायालय के फैसले और केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव के बयानों के खिलाफ जाकर अरावली में बिना 'मैनेजमेंट प्लान फॉर सस्टेनेबल माइनिंग' (एमपीएसएम) के नए पट्टे जारी करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित