भोपाल/बैतूल/सीतामढ़ी, सितंबर 28 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को आज प्रदेशभर में बड़े उत्साह के साथ सुना गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल जिले के बैरसिया विधानसभा के परवलिया सड़क स्थित बूथ क्रमांक 264 जगदीशपुर में, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल ने बैतूल विधानसभा के गंज मंडल के बूथ क्रमांक 122 स्थित पीएमश्री जे.एच. कॉलेज के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में तथा भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने बिहार के सीतामढ़ी नगर पश्चिम के बूथ क्रमांक 39 पर स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम को सुना।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में नारी शक्ति की ताकत का प्रकटीकरण किया, जो प्रेरक और अनुकरणीय है। उन्होंने पूर्वांचल की प्रसिद्ध छठ पूजा को यूनेस्को की धरोहर में शामिल कराने के प्रयास को सराहनीय बताया। मुख्यमंत्री ने महिला स्व-सहायता समूह की बहनों को पौधा भेंट किया और स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया।
डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में महान क्रांतिकारी भगत सिंह, स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर, गायक भूपेन हजारिका जैसे अद्वितीय व्यक्तित्वों का उल्लेख कर देशवासियों को प्रेरित किया। साथ ही उन बहादुर भारतीय बहनों के साहस का जिक्र किया, जिन्होंने एक छोटी नाव से दुनिया की परिक्रमा की। मुख्यमंत्री ने सभी को नवरात्रि, दशहरा और दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए स्थानीय उत्पादों के उपयोग का संकल्प भी दिलाया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि महिलाएं विकसित भारत के निर्माण में महती भूमिका निभा रही हैं। प्रधानमंत्री जी की बातें स्वदेशी और स्वच्छता को नई ताकत देंगी। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि जयंती और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100 वर्ष की यात्रा पर प्रधानमंत्री द्वारा किए गए उल्लेख को महत्वपूर्ण बताया। खंडेलवाल ने बैतूल में रक्तदान शिविर का शुभारंभ भी किया और कहा कि बैतूल रक्तदान में प्रदेश में दूसरे स्थान पर है, जो समाजसेवा की भावना का प्रतीक है।
इस अवसर पर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित