जयपुर , नवंबर 30 -- मुकेश नेलवल्ली ने यहां खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में बड़ा उलटफेर करते हुए पेरिस ओलंपिक्स के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सरबजोत सिंह को हराकर 10-मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता।
इन गेम्स के शूटिंग इवेंट जयपुर के जगतपुरा शूटिंग रेंज में खेले जा रहे हैं।
कोनेरू लक्ष्मैया एजुकेशनल फाउंडेशन को रिप्रेजेंट कर रहे मुकेश नेलवल्ली ने 243.3 पॉइंट्स के साथ इवेंट खत्म किया, जबकि आदित्य मालरा ने 240.2 पॉइंट्स के साथ सिल्वर मेडल जीता, और सरबजोत ने 220.8 का स्कोर किया।
आदित्य मालरा और सरबजोत दोनों गेम्स में पंजाब यूनिवर्सिटी को रिप्रेजेंट कर रहे थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित