मुंबई , अक्टूबर 09 -- मुंबई की पहली पूरी तरह से भूमिगत मेट्रो कॉरिडोर मेट्रो लाइन 3 (एक्वा लाइन) गुरुवार सुबह से पूरी तरह से चालू हो गयी और मुंबईवासी खुशी के साथ और 'गणपति बप्पा मोरया!' के जयकारे लगाते पहली सवारी के रूप में शामिल हुए।
इस मेट्रो लाइन के चालू हो जाने से शहर की अत्यधिक बोझ से दबी उपनगरीय रेलवे प्रणाली पर दबाव कम होगा।
मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण, आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक 10.99 किलोमीटर लंबे चरण 2बी का बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वस्तुत: (वर्चुअल) उद्घाटन किया।
सुबह 5:55 बजे निकली पहली ट्रेन से यात्रियों में उत्साह साफ दिख रहा था।
उद्घाटन यात्राओं के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छा गये, जो मुंबई की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी मेट्रो परियोजना का अनुभव करने वाले नागरिकों की खुशी और गर्व को दर्शाते हैं।
37,276 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 33.5 किलोमीटर का गलियारा, उत्तर में आरे जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड (जेवीएलआर) को 27 स्टेशनों के साथ दक्षिण में कफ परेड से जोड़ता है, जिनमें से 11 अंतिम चरण में आज जनता के लिए खोल दिये गये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित