मुंबई , अक्टूबर 11 -- वेलस्पन फाउंडेशन ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मानसिक स्वास्थ्य को समर्पित भारत के पहले सांस्कृतिक महोत्सव 'अनंतरंग' का उद्घाटन किया जिसमें महान कवि और गीतकार जावेद अख्तर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
वेलस्पन वर्ल्ड के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में 600 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए, जिनमें कलाकार, शिक्षक, मनोवैज्ञानिक, नीति विशेषज्ञ और रचनात्मक पेशेवरों की मौजूदगी थी ।
इस पहलकदमी का उद्देश्य पारंपरिक चिकित्सा मॉडल से अलग हट कर सांस्कृतिक और व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास करके मानसिक स्वास्थ्य की पुनर्व्याख्या करना है। इस महोत्सव में यह पता लगाया गया कि भारत की कहानियां, परिवार, कार्यस्थल और रचनात्मक परंपराएं किस तरह बिगड़ी हुई परिस्थितियों से लोगों को उबारकर भावनात्मक बेहतरी की स्थिति में पहुंचाती हैं।
वेलस्पन समूह के अध्यक्ष और मुख्य संस्कृति अधिकारी दीपक कश्यप ने बताया कि 'अनंतरंग' मानसिक स्वास्थ्य को एक सांस्कृतिक और सामाजिक प्राथमिकता के रूप में पुनः स्थापित करना चाहता है, जो रोजमर्रा की जिंदगी, रिश्तों और सामुदायिक देखभाल से जुड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि इस महोत्सव का दृष्टिकोण साक्ष्य-आधारित मनोवैज्ञानिक विज्ञान और सांस्कृतिक समझ की पहचान कराना है, जो जीवंत अनुभव और पेशेवर व्यवहार के बीच की खाई को पाटता है। इस कार्यक्रम में आठ चुनिंदा सत्र आयोजित किये गये जिनमें विभिन्न दृष्टिकोणों से मानसिक स्वास्थ्य की जाँच की गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित