मुंबई , दिसंबर, 01 -- फिटनेस को लेकर फिजिकल एक्टिविटी के प्रति लोगों को बढ़ावा देने के लिए बॉम्बे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी (बीसीएएस) के सहयोग और 4 मेमोरीज इवेंट एलएलपी द्वारा आयाेजित सीए-थॉन दौड़ के दूसरे संस्करण में विभिन्न वर्गो के दो हजार से अधिक लोगों को जोश से साथ हिस्सा लिया।

तीन कैटेगरी में रविवार को ब्रांद्रा में आयोजित इस मैराथन में सीए फ्रेटरनिटी के सदस्य, छात्रों और बड़ी कम्युनिटी के फिटनेस के शौकीन दो हजार से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। मैराथन का आयोजन दो किमी, पांच किमी और 10 किलोमीट वर्ग में किया गया। इस पहल का मकसद लोगों को फिजिकल एक्टिविटी को एक बैलेंस्ड और स्वस्थ जीवन के जरूरी हिस्से के तौर पर अपनाने के लिए बढ़ावा देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित