मुंबई , नवंबर 16 -- मुंबई पुलिस को रविवार को नौसेना डॉकयार्ड पर संभावित आतंकवादी हमले की एक झूठी कॉल मिली।

अधिकारियों ने बताया कि जहांगीर शेख नाम के व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को बताया कि उसे हैदराबाद में रहते हुए किसी अन्य व्यक्ति से नौसेना डॉकयार्ड पर एक सुनियोजित हमले की जानकारी मिली थी।

पुलिस और सरकारी एजेंसियों ने कॉल के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए और नौसेना डॉकयार्ड क्षेत्र और उसके आसपास तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान कोई संदिग्ध गतिविधि, वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित