मुंबई , नवंबर 23 -- मुंबई के उत्तर-पश्चिमी उपनगर अँधेरी में एक गहनों की सफाई करने वाले दुकान में जहरीली गैस के रिसाव के कारण 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसे बचाने की कोशिश करने वाले दो अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार रात को हुसैन भंगरवाड़ी इलाके में एक दो मंजिला इमारत में घटित हुयी। पुलिस के अनुसार, अहमद हुसैन नामक युवक सोडियम सल्फेट और पानी के मिश्रण का उपयोग करके गहनों की सफाई कर रहा था। रासायनिक मिश्रण की अत्यधिक मात्रा के कारण कथित तौर पर अचानक धुआँ बनने लगा, जो जल्दी ही जहरीली गैसों में तब्दील हो गया। अहमद जहरीली गैसों के कारण घुटन और चक्कर आने से वह वहीं गिर गया।

दुकान में हलचल सुनकर उसकी 17 वर्षीय बहन सबा शेख और 28 वर्षीय पड़ोसी नौशाद अंसारी उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन वे भी बेहोश हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित