मिर्जापुर, सितंबर 26 -- मिर्जापुर जिले के विंध्याचल में नवरात्र मेले में शुक्रवार को मोतियाझील तालाब में डूब रहे एक श्रद्धालु दर्शनार्थी को पुलिस ने सफलता पूर्वक बचाया।

पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत स्थित मोतिया तालाब में स्नान करने के दौरान एक श्रद्धालु बैरिकेटिंग पार कर गहरे पानी में चला गया । उन्होंने बताया कि उन्नाव से आये इस श्रद्धालु के साथ कई अन्य साथी भी थे।श्रद्धालु शशि कुमार (35) तालाब में डूबने लगा अपने साथी को डूबते देख शोर मचाने लगे। घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे कांस्टेबल दिनेश कुमार यादव अंकित यादव ने तालाब में कूद कर उसे निकाल लिया गया।शशी को तुरंत अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे छोड़ दिया। पुलिस के जवानों की सराहना की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित