मिर्जापुर, सिंतंबर 30 -- उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के विंध्याचल धाम क्षेत्र में मंगलवार को दो बाईकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार क्षेत्र के बालापुर गांव निवासी नंदलाल का पुत्र विकास (20) आज सुबह बाईक से विजयपुर गया था। बाजार में एक अन्य बाईक से उसकी टक्कर हो गई, जिसमें वह गंभीर रूप घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए सरोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर गई जहां डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया।

इस बीच अवसर देख दूसरा बाईकर भाग निकला। पुलिस फरार बाइक चालक की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित