मिर्जापुर, अक्टूबर 12 -- उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के चेरूईराम गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाईक सवार दो चचेरे भाईयों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप घायल हो गया है।

घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी एक ही बाईक पर सवार थे। घटना शनिवार रात लगभग 12 बजे की है।

पुलिस के अनुसार, बीती रात लगभग 12 बजे इसी थाना क्षेत्र के निनवार गांव निवासी मंगला 38 पुत्र कन्हैया व अश्विनी कुमार 27 पुत्र कुंजबिहारी और सुरेश 27 एक ही बाईक पर सवार होकर चेरुईराम गांव के एक पुरवा खुर्दा गांव की ओर जा रहे थे। मिर्जापुर जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चेरुईराम गांव के पास रीवा की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिसमें मंगला और अश्विनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा सुरेश गम्भीर रूप घायल हो गया।

सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल सुरेश को अस्पताल में भर्ती किया गया और डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है । पुलिसने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर वाहन की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित