आइज़ोल, सितंबर 29 -- मिज़ोरम बौद्ध संघ (एमबीए) ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ़्तारी की निंदा की है।
चकमा स्वायत्त ज़िला परिषद के अंतर्गत कमलानगर में मुख्यालय वाले एमबीए ने इस गिरफ़्तारी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे मनमाना और अन्यायपूर्ण बताया है।
एमबीए ने बयान में कहा, "वांगचुक लद्दाख को राज्य का दर्जा दिलाने और भारतीय संविधान की छठी अनुसूची के तहत संवैधानिक सुरक्षा उपायों की मांग करते हुए पाँच साल से एक शांतिपूर्ण आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित