ऋषिकेश , नवंबर 30 -- उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक पांच वर्षीय मासूम के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि शिवाजी नगर में किराए के मकान में रह रहे पीड़ित परिवार के अनुसार वे कई वर्षों से वहां रह रहे हैं और एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति भी वही रहता था। पीड़ित के परिजन किसी काम से बाहर गए हुए थे। जब वह घर लौटे तो वह अपनी मासूम को ढूंढने लगे। जब वह दूसरे के कमरे में अपनी मासूम को ढूंढते हुए पहुंचे तो उन्होंने उस अधेड़ उम्र की रजाई में मासूम को आपत्तिजनक हालत में देखा।

परिजनों जब मासूम से पूछा तो उसने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने उसे कॉफी पीने के बहाने अपने कमरे में बुलाया गया था। जहां पर उसने उससे यह गलत हरकत की है।

इस दौरान परिजनों में हडंकप मच गया। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। परिजनों से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा मामले की जांच कर आरोपी बुद्धि सागर पांडे (63) निवासी शिवाजी नगर ऋषिकेश के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित