खरगोन , अक्टूबर 12 -- मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय पर दो दिन पहले चार साल के बालक की कथित तौर पर गलत इंजेक्शन से मौत को लेकर गुस्साए परिजन ने मेडिकल स्टोर और डॉक्टर के क्लीनिक पर तोड़फोड़ कर खरगोन-सनावद मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
कल शाम के इस मामले में देर रात कार्यवाही के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
कल शाम बच्चे विहान पंचोले (मृतक) के पिता कालू पंचोले, मां और करीब 20 लोगों ने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश सयदे के क्लीनिक और गिरिराज महाजन के मेडिकल स्टोर पर तोड़फोड़ कर दी। मेडिकल स्टोर संचालक गिरिराज महाजन ने डॉक्टर सयदे को क्लीनिक किराए पर दिया हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने डॉक्टर सयदे और लैब संचालक संदीप गुप्ता के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग को लेकर खरगोन सनावद मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। खरगोन एसडीएम वीरेंद्र कटारे और एसडीओपी रोहित लखारे उन्हें समझाइश देते रहे, लेकिन वे नहीं माने।
एसडीओपी श्री लखारे ने बताया कि फिलहाल विहान के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। परिजनों को समझाइश दी गई है की जांच के आधार पर वैधानिक और न्याय पूर्ण कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित