खरगोन , जनवरी 28 -- मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक भावुक कर देने वाला और असाधारण दृश्य देखने को मिला, जब कक्षा 1 से 5 तक के 200 से अधिक नन्हे छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ गणित शिक्षक की बहाली की मांग को लेकर पैदल मार्च पर निकल पड़े।

बुधवार को यह मार्च शासकीय सांदीपनि विद्यालय, सेगांव से शुरू होकर जिला मुख्यालय खरगोन की ओर बढ़ा।

दरअसल, विद्यालय में पदस्थ गणित शिक्षक नटवर पाटीदार को हाल ही में दसनावल गांव के एक प्राथमिक विद्यालय में अटैच कर दिया गया था। इससे नाराज बच्चों और अभिभावकों ने लगभग 35 किलोमीटर पैदल चलकर कलेक्टर से सीधे मिलने का निर्णय लिया। मार्च सुबह करीब 11 बजे शुरू हुआ।

सूचना मिलते ही तहसीलदार अंतरसिंह कनेश, चौकी प्रभारी गजेंद्र चौहान और बीआरसी संदीप कापरनीस मौके पर पहुंचे और अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अडिग रहे।

अभिभावक स्वाति अग्रवाल ने कहा कि वे एक मेहनती और समर्पित शिक्षक की वापसी के लिए ही कलेक्टर से मिलने निकले हैं। वहीं अभिभावक कमल चौहान, अमित यादव और सुमित वर्मा ने आरोप लगाया कि शिक्षक पाटीदार के हटने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। अभिभावक नानूराम यादव ने दावा किया कि पाटीदार की मेहनत से स्कूल में छात्रों की संख्या 54 से बढ़कर 246 हो गई थी।

करीब तीन किलोमीटर पैदल चलने के बाद डिप्टी कलेक्टर अनिल जैन और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास खरगोन इकबाल हुसैन आदिल ने मार्च को रोका। कलेक्टर भव्या मित्तल से फोन पर चर्चा के बाद शिक्षक की शीघ्र बहाली का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद अभिभावकों ने ज्ञापन सौंपकर मार्च वापस ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित