तिरुवनंतपुरम , अक्टूबर 05 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं मिज़ोरम के पूर्व राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन ने रविवार को त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि 1998 में उद्योगपति विजय माल्या द्वारा सबरीमाला भगवान अयप्पा मंदिर को दान की गयीं सोने की चादरें गायब होने में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं।
श्री कुम्मनम ने यहाँ पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यूबी समूह के तत्कालीन अध्यक्ष माल्या ने द्वारपालक मूर्तियों सहित पहाड़ी मंदिर के गर्भगृह (श्रीकोविल) पर सोने की परत चढ़ाने के लिए 30.3 किलोग्राम सोना दान किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित