नई दिल्ली , अक्टूबर 10 -- पश्चिमी दिल्ली में पुलिस ने एक केमिकल सेंटर के दफ्तर से 18 लाख 25 हजार 500 रुपये लेकर फरार हुए एक कर्मचारी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी के पास से 17 लाख 65 हजार 500 रुपये की बड़ी रकम भी बरामद कर ली है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी संदीप कुमार सिंह के रूप में हुई है।

पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त दराडे शरद भास्कर ने बताया कि पुलिस को इस घटना की जानकारी 6 अक्टूबर को मिली थी। श्री भास्कर ने बताया कि मोती नगर के रामा रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित केमिकल सेंटर के मालिक अजय सतीजा ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका कर्मचारी संदीप कुमार सिंह 18 लाख 25 हजार 500 रुपये लेकर लापता हो गया है।

पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी संदीप के ठिकाने का पता लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित