कोलकाता , नवंबर 26 -- पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के कालियाचक प्रखंड में एक व्यवसायी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात हुयी और इससे करीब 24 घंटे पहले इलाके के एक अन्य व्यापारी और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की अज्ञात लोगों ने अपहरण कर हत्या कर दी थी।
पापड़ विक्रेता अजहर अली स्थानीय मेले से व्यापार करने के बाद साइकिल से घर लौट रहा था तभी कालियाचक थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमालपुर ग्राम पंचायत के निचर कंडी इलाके के पास कुछ बदमाशों ने उसे गोली मार दी। यह घटना रात करीब नौ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 पर हुई, जब अज्ञात बंदूकधारियों ने नजदीक से उनके सिर में गोली मार दी और उनकी साइकिल तथा पर्स छीन कर फरार हो गए।
गोलीबारी की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोग घरों से बाहर निकले और 55 वर्षीय व्यापारी को सड़क पर खून से लथपथ पाया। वे उसे मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित