रायपुर , नवंबर 24 -- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को दिल्ली प्रवास के पूर्व राजधानी रायपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान माओवादी संगठन के हालिया पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य सरकार लगातार नक्सलियों से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने की अपील करती रही है। श्री साय ने कहा कि सरकार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के साथ पूर्ण न्याय करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नक्सलवाद तेजी से कमजोर हो रहा है और अब इसके समाप्त होने की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। उन्होंने दावा किया कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार का विशेष फोकस बस्तर क्षेत्र में व्यापक विकास कार्यों पर है। कृषि, पशुपालन और पर्यटन को बढ़ावा देकर स्थानीय लोगों के जीवनस्तर में बड़ा सुधार लाने की दिशा में काम किया जा रहा है।
दिल्ली दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि 14 से 27 नवंबर तक चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में हर साल की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ राज्य दिवस मनाया जाएगा। मेले में छत्तीसगढ़ की खास प्रदर्शनी लगाई गई है जो राज्य की संस्कृति, उत्पादों और विकास को दर्शाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित