चंडीगढ़, सितंबर 27 -- पंजाब में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान के गैर-जिम्मेदाराना रवैये और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा की और कहा कि यह 140 करोड़ भारतीयों को अपमान है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुभाष शर्मा ने शनिवार को कहा, "प्रधानमंत्री का अपमान करके, श्री मान ने उन 140 करोड़ भारतीयों का अपमान किया है, जिन्होंने मोदी जी को ऐतिहासिक रूप से तीसरी बार जनादेश दिया है।" उन्होने कहा कि दूसरों पर उंगली उठाने से पहले मुख्यमंत्री मान यह बताएं कि बाढ़ के दौरान वह करोड़ों करदाताओं के पैसों से तमिलनाडु में राजनीतिक पर्यटन पर क्यों गए थे? यहां तक कि जब प्रधानमंत्री मोदी पंजाब में बाढ़ राहत की समीक्षा के लिए आए, तो उन्होंने बीमारी का बहाना बनाया और बैठक से अनुपस्थित रहे, यहां तक कि वित्त मंत्री हरपाल चीमा को भी नहीं भेजा।
डॉ. शर्मा ने कहा कि मौजूदा बाढ़ पूरी तरह मान-निर्मित आपदा है। नदियों की सफाई (डिसिल्टिंग) नहीं हुई और अवैध खनन से संकट और गहरा गया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 12,000 करोड़ रुपए के एसडीआरएफ फंड का तत्काल खुलासा करने की मांग की, जिनका अभी तक कोई हिसाब नहीं दिया गया है। उन्होने कहा कि पंजाब प्रभावित परिवारों के लिए सीधे लाभ हस्तांतरण और ठोस नेतृत्व की मांग कर रहा है, न कि बहानों की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित