चंडीगढ़ , नवम्बर 27 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने गुरुवार को कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यालय द्वारा दी गयी बाढ़ राहत सहायता के बारे में पंजाब की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

श्री चुघ ने कहा कि केन्द्र द्वारा किसानों सहित बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए 900 करोड़ रुपये से ज़्यादा की राशि पहले ही जारी की जा चुकी है, फिर भी श्री मान आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की छत्रछाया में झूठ फैलाकर लोगों को गुमराह करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि भगवंत मान अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।

श्री चुघ ने कहा कि श्री मान को पंजाब के साथ विश्वासघात करना बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हर कदम पर पंजाब का साथ दिया है, लेकिन श्री केजरीवाल के नेतृत्व में चल रही मान सरकार, केंद्र की समय पर की गयी मदद को स्वीकार करने के बजाय, श्रेय लेने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार न केवल अक्षम है, बल्कि जानबूझकर केंद्र के साथ टकराव पैदा कर रही है जिससे पंजाब का कल्याण प्रभावित हो रहा है। श्री चुघ ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोग प्रधानमंत्री के नाम पर शुरू की गयी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। सच तो यह है कि केंद्रीय सहायता ने हज़ारों परिवारों को बचाया है, फिर भी मान-केजरीवाल की जोड़ी पंजाब की अर्थव्यवस्था के चरमराने के बावजूद श्रेय लेने के लिए दुष्प्रचार अभियान चला रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित