धार, सितंबर 26 -- मध्यप्रदेश के धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र के ग्राम आली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ महेश मायड़ा, निवासी जोबट जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है ने घर में घुसकर 5 वर्षीय मासूम विकास पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला किया। घटना में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बीच-बचाव करने आई उसकी मां सोना बाई गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना के अनुसार, सुबह कालू सिंह खेत पर काम करने गए थे और घर में उनकी पत्नी और बेटा विकास मौजूद थे। इसी दौरान महेश मायड़ा अचानक घर में घुसा और मासूम पर सिर और हाथ पर कई वार किए। वारों की वजह से मासूम का शव शरीर के तीन टुकड़ों में बंट गया। चीख-पुकार सुनकर मां बाहर आई तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे जमकर पीटा। पुलिस की मदद से उसे अस्पताल पहुँचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए। कुक्षी पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ था और कुछ दिनों से घर से गायब था। घटना की वजह का पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित