मोहला-मानपुरअम्बागढ़ चौकी , नवंबर 25 -- छत्तीसगढ में मानपुर पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे 390 बोरी धान को जब्त किया है, जिसका कुल वज़न 259.20 क्विंटल है।

जिला पुलिस ने यह जानकारी मंगलवार को मीडिया को दी। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह के निर्देश और अनुविभागीय अधिकारी ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी चिल्हाटी उप निरीक्षक संजय मेरावी के कुशल नेतृत्व में की गई।

जानकारी के अनुसार, चिल्हाटी पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने सतत् निगरानी के दौरान एक ट्रक को पकड़ा। यह ट्रक गोंदिया (महाराष्ट्र) से धमतरी की ओर अवैध धान का परिवहन कर रहा था। ट्रक की जांच करने पर उसमें 390 कट्टे धान पाए गए।

चिल्हाटी पुलिस ने तत्काल वैधानिक कार्रवाई करते हुए ट्रक समेत 259.20 क्विंटल अवैध धान को जब्त कर लिया है। इस बड़ी कार्रवाई ने अवैध धान परिवहन करने वालों के बीच हड़कंप मचा दिया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित