बारां , जनवरी 14 -- राजस्थान में बारां के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को मादक पदार्थ बेचने वाले संगठित गिरोह के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि 9ुलिस को सूचना मिली कि बारां शहर के शाकिर उर्फ भैया, अनवर हुसैन और हसन एक संगठित गिरोह के रुप मे कार्य करते हुये बड़ी मात्रा में स्मैक की खरीद फरोख्त करते हैं जो आपस में बंटवारा करके शहर में अलग-अलग स्थानों पर बेचते हैं। साथ ही स्मैक को ऐवल इन्जेक्शन में मिलाकर औषधि बनाकर बेचते हैं।
उन्होंने बताया कि इस पर पुलिस दल ने डोल मेला तालाब की पाल पर स्मैक की पुड़िया, एविल औषधि के इन्जेक्शन एवं इन्जेक्शन सीरिंज के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित