अमृतसर, सितंबर 28 -- पंजाब में अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस ने रविवार को पाकिस्तान से जुड़े एक सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और दो गुर्गों को गिरफ्तार कर उनके पास से किलोग्राम हेरोइन बरामद की।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान आकाशदीप सिंह उर्फ टोनी और पवनबीर सिंह के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्कर राणा किंग के निर्देशों पर काम कर रहे थे, वह सीमा पार से खेप की तस्करी करता था और फिर उसे अपने भारतीय साथियों को देता था।

डीजीपी यादव ने कहा कि इस संबंध में थाना एसएसओसी, अमृतसर में प्राथमिकी दर्ज की गई। नेटवर्क के आगे-पीछे के संबंधों सहित पूरी सांठगांठ का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जाँच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित