जयपुर , अक्टूबर 14 -- राजस्थान में श्रीयादे माटी कला बोर्ड माटी कलाकारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में वर्ष पर्यंत रोजगार सहित कई कदम उठा रहा है और आगामी दिनों में अनेक महत्वपूर्ण प्रस्तावों को क्रियान्वित करेगा।
बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने मंगलवार को यहां प्रेस वार्ता में यह बात कही। उन्होंने कहा कि बोर्ड का उदेश्य माटी कलाकारों को केवल सीजनल नहीं बल्कि वर्ष पर्यंत रोजगार मिले व उनकी आय दोगुनी हो ताकि उनके बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर स्वाबलंबी बन सकें। इसके लिए बोर्ड मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार माटी कलाकारों को उचित प्रशिक्षण देकर अत्याधुनिक इलेक्टि्रक चाक एवं मिटटी गूंथने की मशीने उपलब्ध करवा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसी दिशा में पहल करते हुए मिटटी से बने उत्पादों के निर्माण में राजीविका के माध्यम से महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए बोर्ड राजीविका के आयुक्त से बात चल रही है। साथ ही मिट्टी के उत्पादों को खादी भंडार पर बिक्री के लिए मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार को पत्र भेजा जाएगा। उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर मिट्टी के कुल्हड़ में चाय बेचने की पहल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इसी तर्ज पर प्रदेश के समस्त बस अड्डों पर भी कुल्हड़ के इस्तेमाल को लेकर परिवहन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री डा प्रेमचंद बैरवा को पत्र लिखा गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित