भुवनेश्वर , अक्टूबर 03 -- ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को राज्य में डिजिटल कौशल को मजबूत करने में उनके सहयोग के लिये आभार जताया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर श्री माझी ने कहा कि बालासोर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रानिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नॉलॉजी (एनआईईएलआईटी) केंद्र की स्थापना ओडिशा के लिए गर्व की बात है और इससे युवाओं के लिए सीखने और रोजगार के नये रास्ते खुलेंगे।

उन्होंने कहा कि यह केंद्र राज्य भर के विद्यार्थियों को लाभ पहुंचायेगा। साथ ही उन्हें उभरती प्रौद्योगिकियों में विशेषज्ञता हासिल करने में मदद करेगा और ओडिशा के बढ़ते सूचना प्रौद्यौगिकी (आईटी) पारिस्थितिकी तंत्र में योगदान देगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडिशा इस परिवर्तनकारी यात्रा में भागीदारी करने तथा अपने युवाओं के लिए डिजिटल रूप से सशक्त भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।

रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर (बिहार), बालासोर (ओडिशा), तिरुपति (आंध्र प्रदेश), दमन (दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव) और लुंगलेई (मिजोरम) में पांच नये एनआईईएलआईटी केंद्रों का उद्घाटन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित