भुवनेश्वर, सितंबर 30 -- ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मंगलवार को बहुदा बंदरगाह परियोजना को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

श्री माझी ने 'एक्स' पर लिखा, "ओडिशा की जनता की ओर से मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के लिए और केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल का ऐतिहासिक बहुदा बंदरगाह परियोजना को संभव बनाने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।"उन्होंने कहा कि 575 किलोमीटर लंबी तटरेखा और समृद्ध समुद्री विरासत के साथ, ओडिशा व्यापार और औद्योगिक विकास के लिए एक प्रमुख प्रवेश द्वार के रूप में उभरने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि 15 करोड़ टन प्रति वर्ष क्षमता वाला बहुदा बंदरगाह, बंदरगाह-आधारित औद्योगीकरण को गति देगा, हजारों रोजगार सृजित करेगा और भारत के वैश्विक समुद्री नेटवर्क में ओडिशा की स्थिति को मजबूत करेगा, साथ ही अनुमानित 21,500 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित