प्रयागराज , दिसंबर 02 -- उत्तर प्रदेश के संगम की रेती पर जनवरी 2026 में आयोजित होने वाले माघ मेले को लेकर संगम तट पर मंगलवार को विधि विधान से गंगा पूजन किया गया। गंगा पूजन कर माघ मेले के सकुशल संपन्न होने की मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती से कामना की गई। गंगा पूजन में तीर्थ पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ दुग्ध अभिषेक कराया और संगम तट पर मां गंगा की भव्य आरती की गई। गंगा पूजन में यजमान के रूप में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल,डीएम मनीष कुमार वर्मा, पीडीए उपाध्यक्ष व मेला अधिकारी ऋषि राज, अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद, पुलिस कमिश्नर जोगिंदर कुमार और मेले की तैयारी से जुड़े अधिकारी शामिल हुए। गंगा पूजन में मेले के आयोजन से जुड़े अफसरों के साथ ही मेयर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के पीठाधीश्वर महंत बलवीर गिरी और अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद के अध्यक्ष स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज समेत कई संत महात्मा और तीर्थ पुरोहित गंगा पूजन में शामिल हुए।
हर साल माघ मेले से पहले गंगा पूजन किए जाने की परंपरा है। गंगा पूजन के बाद माघ मेले की तैयारियां तेज हो जाती हैं। इस बार माघ मेले की शुरुआत 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व से हो रही है। इसी के साथ कल्पवास का संकल्प लेकर हजारों कल्पवासी कल्पवास की भी शुरुआत करेंगे।
दूसरा स्नान पर्व 15 जनवरी को मकर संक्रांति,तीसरा स्नान पर्व मौनी अमावस्या 18 जनवरी, चौथा स्नान पर्व बसन्त पंचमी का 23 जनवरी , पांचवां स्नान पर्व माघी पूर्णिमा 01 फरवरी को होगा। माघी पूर्णिमा के साथ ही कल्पवासी कल्पवास पूरा कर अपने घरों को लौटेंगे। जबकि 15 फरवरी को महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के साथ माघ मेले का समापन होगा। संगम रेती पर आयोजित मेले में 44 दिनों तक धर्म और अध्यात्म की बयार बहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित