कोल्हापुर, सितंबर 28 -- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता प्रो. कॉमरेड सुभाष आत्माराम जाधव का रविवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे।

श्री जाधव को दिल का दौरा पड़ने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उनका निधन हो गया।

श्री जाधव बतौर राज्य माकपा के वरिष्ठ सदस्य, जिला माकपा समिति के सचिव, एक प्रमुख श्रमिक नेता और गन्ना खेती के विशेषज्ञ के रूप में लोकप्रिय थे। उन्होंने गन्ना श्रमिकों के अधिकारों के लिए सक्रिय रूप से काम करते हुए राष्ट्रीय ट्रेड युनियन संगठन (सीआईटीयू) के राज्य सचिव के रूप में भी कार्य किया और राज्य गन्ना कटर और परिवहन श्रमिक संघ का नेतृत्व किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित