पटना , अक्टूबर 16 -- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के दो उम्मीदवारों ने गुरूवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।

माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य मनोज चंद्रवंशी ने बताया कि आज विभूतिपुर विधानसभा से अजय कुमार ने नामांकन किया। नामांकन के मौके पर सांसद अमरा राम, राज्य सचिव ललन चौधरी, केंद्रीय कमिटी सदस्य अवधेश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक आलोक मेहता मौजूद थे ।

श्री चंद्रवंशी ने बताया कि मांझी विधानसभा से सत्येंद्र यादव ने नामांकन किया। इस मौके पर राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी, अहमद अली मौजूद थे।उन्होंने बताया कि हायाघाट विधानसभा से श्याम भारती 17 अक्टूबर को तथा पिपरा विधानसभा से राजमंगल प्रसाद 18 अक्टूबर को नामांकन करेंगे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित