नयी दिल्ली , दिसंबर 23 -- माइंड फिनटेक ने बड़ी कंपनियों के लिए एक एकीकृत आपूर्ति श्रृंखला ऋण मंच यूनिफाइड फाइनेंसिंग एक्सपीरियंस (यूएफएक्स) शुरू किया है। एम1एक्सचेंज की अनुषंगी कंपनी माइंड फिनटेक एक डिजिटल ऋण बाजार मंच हैं।
कंपनी की मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यूएफएक्स अगली पीढ़ी का एकीकृत आपूर्ति श्रंखला ऋण मंच है जिसे बड़ी कंपनियों के लिये शुरू से अंत तक अपनी रोजमर्रा के काम-काज के लिए पूंजी की व्यवस्था करना आसान होगा। यह आपूर्ति श्रंखलाओं के लिए विभिन्न वित्तीय समाधानों को एक मंच पर लाता है। इसके जरिये कंपनियां अकाउंट्स पेएबल (ए/पी) की ओर ट्रेड रिसीवेबल्स डिस्काउंटिंग सिस्टम, डायनेमिक डिस्काउंटिंग, पेएबल फाइनेंस, रिवर्स फैक्टरिंग, इंपोर्ट फैक्टरिंग और क्रेता के लिए उधार कार्यक्रम का प्रबंध कर सकती हैं। इसी तरह वे अकाउंट्स रिसीवेबल (ए/आ) की ओर वे प्लेटफॉर्म डीलर फाइनेंस, सेल्स इनवॉइस डिस्काउंटिंग, एक्सपोर्ट फैक्टरिंग, एक्सपोर्ट एलसीर बिल डिस्काउंटिंग कार्यक्रम में शामिल हो सकती हैं।
कंपनी ने कहा है कि यह मंच ईपीआर एकीकरण और 70 से ज़्यादा बैंकों, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों , फैक्टरिंगऔर ट्रेड रिसीवेबल्स डिस्काउंटिंग सिस्टम प्लेटफॉर्म के साथ संम्पर्क के ज़रिए पूरी तरह से टचलेस, ऑटोमेटेड लेन-देन अनुभव देता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित