उज्जैन , अक्टूबर 01 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हिंगलाज माता के दर्शन पर जो श्रद्धालु जाते हैं, उन्हें सरकार 30 प्रतिशत सब्सिडी देती है। डॉ़ यादव यहां मंगलवार देर रात नानाखेड़ा खेल परिसर में आयोजित गरबा उत्सव कार्यक्रम में सभी नागरिकों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां के आशीर्वाद से सभी विकास कार्य प्रदेश में अच्छे से पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि नानाखेड़ा खेल परिसर में जल्द ही हॉकी का स्टेडियम बनाया जाएगा।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री पार्क पैलेस में सिंधी समाज के गरबा उत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 'ऑपरेशन सिंदूर' में दुनिया ने भारत का पराक्रम देखा। मातृ शक्ति के सशक्तिकरण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने जयसिंहपुरा में श्री महाकाल भैरव भक्त मंडल द्वारा स्थापित माता के पंडाल में पहुंचकर दर्शन किए। इसके अलावा डॉ. यादव सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा सामाजिक न्याय परिसर में आयोजित गरबा उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित