राजनांदगांव , दिसंबर 23 -- छत्तीसगढ के राजनांदगांव में मां पाताल भैरवी मंदिर समिति द्वारा निरंतर सेवा कार्यों की श्रृंखला के अंतर्गत जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर राज्य के अंतिम गांवों में निवासरत बैगा आदिवासियों को ठंड से बचाव के लिए राहत सामग्री वितरित की गई।

मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश मारू एवं पत्रकार कमलेश सिमनकर के नेतृत्व में समिति की टीम बकरकट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम झिलमिली, गाताभर्री, समुंदपानी, चोभर एवं हाथीझोला पहुंची, जहां बच्चों को गर्म कपड़े व ऊनी टोपी, वहीं महिलाओं एवं बुजुर्गों को कंबल प्रदान किए गए। ठिठुरन भरी सर्दी में जहां शहरी क्षेत्रों के लोग पर्याप्त गर्म वस्त्रों के बिना नहीं रह पा रहे हैं, ऐसे में सुदूर वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले अत्यंत जरूरतमंद आदिवासी परिवारों के लिए यह सहायता राहत का कार्य बनी। समिति द्वारा प्रतिवर्ष ठंड के मौसम में ऐसे दुर्गम क्षेत्रों का चयन कर सेवा कार्य किया जाता है।

राहत सामग्री संग्रहण एवं वितरण में समिति के उपाध्यक्ष दीपक जोशी, नीलम बैद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इस अवसर पर सहयोगी के रूप में विवेक रंजन सोनी, यशवंत (हिम्मत) पवार एवं रोशन ठाकुर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि मां पाताल भैरवी मंदिर समिति का यह सेवा कार्य समाज में संवेदनशीलता, सहयोग और मानवता का प्रेरणास्पद उदाहरण प्रस्तुत करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित