हरिद्वार , अक्टूबर 11, -- उत्तराखंड के हरिद्वार में हरियाणा के अम्बाला से अपनी माता की अस्थि विसर्जन को आई एक महिला की यहां सीढ़ियों से फिसल कर गिर गयी और उसकी मौत हो गयी।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रवेंद्र डोभाल ने शनिवार को बताया कि हरियाणा में अंबाला के सेक्टर 10 निवासी सुनीता देवीअपनी माता के अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार आई थीं। वह शुक्रवार को सीढ़ियों से गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस हादसे में उनकी हंसली की हड्डी टूट गयी। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया। डॉक्टरों के अनुसार, सुनीता देवी के फेफड़ों में गहरी चोट के कारण उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा भरवाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित