जयपुर , नवंबर 24 -- केन्द्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राजस्थान 2025 (केआईयूजी) के पांचवें संस्करण का सोमवार शाम को यहां के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रंगबिरंगी रोशनी के बीच उद्घाटन किया।
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तहत राजस्थान सरकार, स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल, एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के सहयोग से और नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन के टेक्निकल सपोर्ट से आयोजित किया गया है। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी मेजबानी यूनिवर्सिटी है।24 नवंबर से 5 दिसंबर तक राजस्थान के सात शहरों में होने वाले इन खेलों में में 222 यूनिवर्सिटीज के 4448 एथलीट 23 मेडल वाले खेलों में हिस्सा लेंगे। खो-खो एक डेमोंस्ट्रेशन स्पर्धा होगी ।
आज यहां सवाई मान सिंह स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में राजस्थान की संस्कृति के रंगों का तड़का देखने को मिला। राजस्थान के भजन लाल शर्मा ने केंद्रीय खेल मंत्री, डॉ. मनसुख मंडाविया, सीनियर मंत्रियों, प्रशासकों, साई अधिकारियों और फैंस की मौजूदगी में केआईयूजी 2025 को शुरू करने की घोषणा की।
इस अवसर डॉ. मांडविया ने कहा, "जब मैं यहां खड़ा हूं, तो मैं सिर्फ एथलीटों की भीड़ नहीं देख रहा हूं - मैं 1.4 करोड़ भारतीयों की उम्मीदें देख रहा हूं। आप कल के स्पोर्टिंग हीरो होंगे। आप ही वो लोग हैं जो देश के तिरंगे को दुनिया भर के पोडियम तक ले जाएंगे। इसी उम्मीद के साथ, मैं इस इवेंट में हिस्सा लेने वाले सभी एथलीटों, आय़ोजकों, राजस्थान सरकार के मंत्रियों और खेल प्रशासन से जुड़े सभी साथियों को दिल से धन्यवाद देता हूं।"उन्होंने कहा, "दुनिया के हर बड़े स्पोर्टिंग देश में, यूनिवर्सिटी टैलेंट की नर्सरी होती हैं । और यह बदलाव भारत में भी शुरू हो गया है। ये खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उन संभावनाओं को और मज़बूत करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने टोक्यो 2020 में 11 एथलीट और पेरिस ओलंपिक 2024 में 24 एथलीट भेजे। ज़रा सोचिए: जब पूरे भारतीय दल का 21% एक ही यूनिवर्सिटी से आता है, तो अगर देश की हर यूनिवर्सिटी अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल करे, तो सोचिए हम क्या हासिल कर सकते हैं।"उन्होंने कहा, "मैं मानता हूँ कि हम तक्षशिला और नालंदा यूनिवर्सिटी की धरती हैं। लेकिन हम मेजर ध्यानचंद, मिल्खा सिंह और नीरज चोपड़ा जैसे महान खिलाड़ियों का देश भी हैं। अपनी पढ़ाई में बेहतरीन होने के साथ-साथ, हमें अब एक ऐसा देश बनना चाहिए जो अपनी खेल में भी बेहतरीन होने का जश्न मनाएं।"उद्घाटन समारोह शानदार रहा। दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों - बॉक्सर अरुंधति चौधरी और कंपाउंड तीरंदाज राजेश चौहान - ने श्री शर्मा और डॉ. मंडाविया को विकसित राजस्थान स्मार्ट टॉर्च दी। टॉर्च सोलर पावर्ड है और इसमें एक इन-बिल्ट कैमरा है और इसने आज शाम सवाई मानसिंह स्टेडियम में अपनी यात्रा पूरी करने से पहले पूरे राजस्थान का चक्कर लगाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित