नयी दिल्ली , नवंबर 27 -- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी और मंत्रालय में राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संसद भवन में गुरुवार को उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की और उन्हें मंत्रालय के कामकाज और उपलब्धियों की जानकारी दी।
उपराष्ट्रपति ने खुद इस बैठक के बारे में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स एकाउंट पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी। उन्होंने मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही पीएम विश्वकर्मा तथा अन्य कई योजनाओं की सफलता पर प्रसन्नता भी व्यक्त की।
श्री मांझी ने इस दौरान श्री राधाकृष्णन को मंत्रालय द्वारा आर्थिक विकास, रोजगार सृजन, उद्यमिता विकास, लोगों के सशक्तीकरण तथा पर्यावरण सततता में निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिकाओं से भी अवगत कराया। उपराष्ट्रपति को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र के भारतीय अर्थव्यवस्था के एक अत्यंत जीवंत और गतिशील स्तंभ के रूप में उभरने के बारे में भी जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय ने खादी, ग्रामीण और कॉयर उद्योगों सहित एमएसएमई क्षेत्र के विकास में मदद करने वाली अपनी अग्रणी पहलकदमियों को रेखांकित किया, जिसमें ऋण सहायता, प्रौद्योगिकी संबंधी सहायता, बुनियादी ढ़ांचे का विकास, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण, बढ़ी हुई प्रतिस्पर्धात्मकता तथा बाजार सहायता शामिल हैं।
उपराष्ट्रपति ने एमएसएमई को मज़बूत करने के लिए मंत्रालय के प्रयासों की सराहना करते हुए बजट समर्थन में वृद्धि और उद्यमियों को बढ़ते ऋण प्रवाह पर प्रसन्नता व्यक्त की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित