बारां , अक्टूबर 12 -- राजस्थान में बारां में कार से कुचलकर से मां बेटे की हत्या के मामले में वांछित चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अंदासु ने बताया कि 18 सितंबर को भुलभुलैया चौराहे के आगे राष्ट्रीय राजमार्ग -27 पर गलत दिशा से आई कार ने संजय मीणा (35) और उनकी माँ रुकमणी बाई को जानबूझकर कुचलकर मार डाला गया था।
उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत से पता चला कि यह घटना दुर्घटना नहीं, बल्कि एक सोची-समझी हत्या थी। मृतक परिवार और मुलजिम पुरुषोतम मीणा के परिवार के बीच जमीन विवाद को लेकर वर्षों से रंजिश चल रही थी, जिसकी वजह से पूर्व में भी 10 से अधिक मामले दर्ज हुए थे। 2019 में पुरुषोतम मीणा के भाई मुकुट की हत्या भी इसी रंजिश का परिणाम थी।
श्री अंदाुस ने बताया कि इस मामले के चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे, जबकि हत्या को अंजाम देने वाले विनोद उर्फ मोनू मीणा, देशराज बैरवा, कमल उर्फ गोलू बैरवा, और नीरज लश्करी फरार थे। जिला विशेष दल को किशनगंज क्षेत्र के जंगलों में इनके छिपे होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस दल ने चारों मुख्य आरोपियों को रामगढ़ की तरफ जंगलों में से गिरफ्तार कर लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित