महोबा , दिसंबर 23 -- उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के खरेला क्षेत्र में सर्दी से बचाव को जलाये गए अलाव में झुलस कर एक दिव्यांग बुजुर्ग की मौत हो गयी। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने मंगलवार को बताया कि पठा गांव निवासी दिव्यांग रूपा रायकवार (61) ग़रीबी और मुफलिसी में जीवन गुज़ार रहा था और ग्रामीणों से भीख में भोजन मांग कर अपना पेट पालता था। शीत लहर के बढ़ते प्रकोप में सर्दी से बचने को रूपा ने कल रात अपनी कच्ची झोपडी में बीन कर लाइ गयी लकड़ियों से अलाव जलाया और चारपाई में सो गया. कहते है कि अलाव की आग देर रात अचानक भड़क गयी और उसने झोपडी को अपनी गिरफ्त में ले लिया जिससे वह आग में जिन्दा जल गया।

उन्होने बताया कि मध्य रात्रि के आस पास की इस घटना में लोगो ने झोपडी में आग देख उसे बुझाने की भरपूर कोशिश की और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। ग्रामीणों की जानकारी पर पुलिस ने रूपा की चारो ओर तलाश की. लेकिन मौके पर जली हुयी चारपाई और आसपास बिखरी उसकी हड्डियां पाई गयी। रुपा की मौत की पुष्टि के लिये जली हुयी हड्डियों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित