महोबा , अक्टूबर 14 -- उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के महोबकंठ क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो छात्रों की मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस उप अधीक्षक रविकान्त गौड़ ने बताया कि पनवाड़ी कस्बे में एक कालेज में अध्ययनरत पड़ोसी अलग अलग गांवों के चार छात्र बीती देर रात एक बाइक में सवार होकर महोबकंठ की ओर कहीं जा रहे थे. तभी उनकी बाइक रिवई तिगेला के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गयी। इस हादसे में सभी छात्र बुरी तरह से घायल हुये. जिसमें एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी ज़बकि एक अन्य छात्र ने अस्पताल पहुंचाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
मृतक छात्रों की पहचान ब्यारजो निवासी आकाश राजपूत (17) व दुलारा के भरत गुप्ता (17) के रूप में की गयी है। सत्यम पाल (17) ओर अनिल (18) की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें झांसी मेडिकल कालेज रिफर किया है। चारों छात्र पनवादी में एक ही मकान में किराए पर रहते थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित