महोबा , अक्टूबर 15 -- उत्तर प्रदेश में महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को अवसाद ग्रसित एक महिला ने पति से विवाद के चलते अपनी एक साल की मासूम बेटी को फांसी पर लटका कर हत्या कर दी।

पुलिस उपाधीक्षक एके सिंह ने बताया कि मुख्यालय के सुभाष नगर की निवासी महिला खुशबू (33) का विवाह चरखारी के खंदिया मुहाल निवासी अरविन्द के साथ वर्ष 2022 में हुआ था. जिससे एक साल पहले उन्हें बेटी ऋषिका हुयी थी। परिजनो के अनुसार अरविन्द बेरोजगार ओर शराब का लती था. जिसके चलते पति पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था।

खुशबू की माँ उमारानी ने आरोप लगाया कि अरविन्द के प्रताड़ित करने की वजह से से उसकी बेटी ऋषिका के साथ ससुराल से आकर मायके में उसके पास रहने लगी थी। पति की प्रताड़ना से खुशबू का मानसिक संतुलन बिगड गया था. जिसका इलाज भी कराया जा रहा है।

पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि सिंचाई विभाग की कर्मचारी उमारानी के मुताबिक वह बुधवार को डयूटी गयी थी और घर में खुशबू अकेली थी. इसी दौरान उसका अपने पति से फोन पर किसी बात पर विवाद हुआ. इस झगड़े ने उस समय गंभीर रूप ले लिया ज़ब खुशबु ने गुस्से में आकर अपनी एक साल की बेटी ऋषिका को फांसी पर लटका कर मार दिया ओर खुद भी फांसी पर झूल ख़ुदकुशी की कोशिश की। इस दौरान परिवार के अन्य लोगो के मौके पर पहुंच जाने से उसे बचा लिया गया। पुलिस ने बेटी की हत्याररोपी माँ खुशबू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित