दुबई , अक्टूबर 07 -- दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज तेजमिन ब्रिट्स इस सप्ताह जारी आईसीसी महिला वनडे खिलाड़ी रैंकिंग में दो स्थान ऊपर चढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं।
सोमवार को आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में न्यूजीलैंड पर दक्षिण अफ्रीका की छह विकेट की जीत में ब्रिट्स 101 रन बनाकर बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गईं।
ब्रिट्स का यह शतक इस साल उनका पांचवां शतक है, जिससे यह किसी महिला क्रिकेटर द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में बनाये गए अब तक के सबसे ज़्यादा शतक हैं। दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में इंग्लैंड से मिली हार के बाद शानदार वापसी की है।
ऑस्ट्रेलिया की ऐश गार्डनर सात स्थान की छलांग लगाकर बल्लेबाजों में 697 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि ब्रिट्स के 706 अंक हैं। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्थान इसी साल जनवरी में 10वां स्थान था। गार्डनर की यह प्रगति व्हाइट फर्न्स के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में 83 गेंदों में 115 रनों की शानदार पारी की बदौलत आई है, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 89 रनों से जीता था।
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन भी बल्लेबाजों की सूची में सात स्थान ऊपर चढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ आठवें स्थान की बराबरी पर पहुंच गई हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार में क्रमशः 112 और 85 रनों की पारी खेली थी। पिछली बार वह अक्टूबर 2024 में इस स्थान पर पहुंची थीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित