मुरैना , नवंबर 27 -- मध्यप्रदेश के मुरैना में आज एक महिला नायब तहसीलदार पर एक सुरक्षा गार्ड से मारपीट का आरोप लगा है।

महिला नायब तहसीलदार से जुड़ा ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

सुरक्षा गार्ड मोहरमन शर्मा ने आज मुरैना पुलिस कोतवाली में दिए आवेदन में कहा है कि वह जब मल्टी के गेट पर ड्यूटी कर रहा था, उसी दौरान महिला नायब तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार का ड्राइवर आया। उसने महिला नायब तहसीलदार के बारे में पूछा, इस पर उसने ड्राइवर को बताया कि वे कहीं चली गई हैं।

आरोप है कि ठीक उसी समय ज्योति लाक्षाकार आईं और उन्होंने सुरक्षा गार्ड की डंडों से पिटाई करना शुरू कर दी।घायल सुरक्षा गार्ड लहूलुहान अवस्था में पुलिस कोतवाली पहुंचा और एक आवेदन देकर नायब तहसीलदार के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज करने की मांग की। सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया गया है कि घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और महिला नायब तहसीलदार द्वारा मारपीट का वीडियो आज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित