बैतूल, सितंबर 26 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के खेड़ी सावलीगढ़ के शासकीय पशु चिकित्सालय में ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सभी को दंग कर दिया।

यहां की पशु चिकित्सक डॉ प्रीति बंसल ने कल बेहद हिम्मत और कुशलता से एक जहरीले कोबरा की सर्जरी की, जिसके बाद यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

ग्राम चीचढाना क्षेत्र में सर्पमित्र अखिलेश उइके ने रेस्क्यू के दौरान इस कोबरा को घायल अवस्था में पाया। प्लास्टिक में उलझने से उसके शरीर में एक मोटी प्लास्टिक नली धंस गई थी। ज़हरीले फन वाला यह सर्प दर्द से तड़प रहा था। अखिलेश ने बिना समय गवाएं कोबरा को शासकीय पशु चिकित्सालय पहुँचाया। वहां डॉ. प्रीति बंसल ने खतरे की परवाह किए बिना ऑपरेशन की तैयारी की। कोबरा के फन और फुफकार के बीच उन्होंने बड़ी सावधानी से सर्जरी की। धंसी हुई प्लास्टिक नली को बाहर निकाला और गहरे घाव पर टांके लगाए। फिर घाव पर दवा और पट्टी कर कोबरा को जीवनदान दिया। ऑपरेशन के बाद कोबरा को फिर से जंगल में लौटाने की तैयारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित