भिंड , अक्टूबर 29 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिला अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अस्पताल में कार्यरत एक महिला गार्ड और उसके पति ने परिसर में पहुंचकर हंगामा कर दिया।
महिला सीधे आरएमओ ऑफिस में घुसी और सिविल सर्जन डॉ. आर.के. मिश्रा के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की। बताया गया कि कार्यालय में प्रवेश करने पर सिविल सर्जन ने उसे फटकार लगाई थी, जिसके बाद महिला ने उन पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया।
महिला के पति ने बताया कि वे दिल्ली में निजी नौकरी करते हैं, जबकि उनकी पत्नी जिला अस्पताल में एक प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत है। अस्पताल में दो अलग-अलग एजेंसियां सुरक्षा का काम देख रही हैं। महिला का कहना है कि वह दूसरी एजेंसी में स्थानांतरण चाहती थी, जिसके लिए सिविल सर्जन की अनुशंसा आवश्यक थी।
पति ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी जब-जब इस संबंध में कार्यालय गई, तो सिविल सर्जन ने उसे अपने घर आने को कहा। 25 अक्टूबर को जब वह घर पहुंची, तो कथित रूप से छेड़छाड़ की गई। पति के मुताबिक, वह उस समय दिल्ली में थे, लेकिन लौटने पर पत्नी से पूरी बात जानकर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
भिण्ड शहर कोतवाली थाना टीआई बृजेंद्र सिंह सेंगर ने आज यहां बताया कि जिला अस्पताल में तैनात एक महिला गार्ड ने सिविल सर्जन पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित